पलामूः जिले में अब तक 584 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें से 328 लोगों का रिपोर्ट गुरुवार को आ गया है. पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि अभी तक सभी 328 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
पलामू में 584 संदिग्धों का हुआ कोरोना टेस्ट, 328 लोगों का आया निगेटिव रिपोर्ट
पलामू में 22 अप्रैल को 584 कोरोना संदिग्धों का स्वैब सैंपल लिया गया था. इन लोगों में से 328 लोगों का रिपोर्ट जांचोपरांत आ गया है. इन तमाम लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.
कंट्रोल रूम
पलामू में 22 मार्च के सभी लोगों के स्वैब सैंपल लिए गए हैं. जिले में 12 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर पंहुचे थे जिसमें से अब तक छह हजार से अधिक लोग क्वॉरंटाइन को पूरा कर चुके हैं. पलामू जिला स्वाथ्य विभाग ने गढ़वा में निकले कोरोना मरीज के संपर्क में आए पलामू के तीन लोगों का जांच रिपोर्ट जल्द देने का आग्रह किया है.