पलामू: बाल सुधार गृह से सोमवार देर रात तीन कैदी फरार हो गए हैं. मामले में बाल सुधार गृह के संचालक ने मंगलवार के दोपहर तक बाल संरक्षण आयोग या पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी थी. तीन नाबालिगों के फरार होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि बाल सुधार गृह में दो वर्षों में यह चौथी बार बच्चों के फरार होने की घटना सामने आई है. पलामू बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शैल कुमारी ने बताया कि बाल सुधार गृह का संचालन कर रही संस्था ने मौखिक रूप से जानकारी दी है. मामले में संस्था की लापरवाही सामने आई है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भी बताया कि तीन बच्चे फरार हुए हैं. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है.