पलामू: जिले में पति पत्नी के झगड़े में तीन महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पिता ने शव को दफना दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता योगेंद्र रजवार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढा गांव के दवाड़ टोला की है.
पलामू में पति पत्नी के झगड़े में तीन महीने के बच्चे की गई जान, दंडाधिकारी ने कब्र से निकलवाया शव - quarrel between husband and wife in Palamu
पलामू में पति पत्नी के झगड़े में तीन महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता योगेंद्र रजवार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:RU के योगा विद्यार्थियों को मिली राहत, कोर्स कंप्लीट होने के बाद ली जाएगी फीस
शुक्रवार की रात योगेंद्र रजवार और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. योगेंद्र रजवार नशे की हालत में था. उसने घर मे रखे तवे से पत्नी पर वार किया जो तीन महीने में बच्चे को लग गया. तवे से चोट लगने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पिता ने परिजनों के साथ मिल कर बच्चे को दफना दिया. शनिवार की सुबह योगेंद्र की पत्नी और पिता थाना गई और पुलिस से शिकायत की. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला और छापेमारी कर पिता को हिरासत में लिया.