पलामू: जिले में चर्चित मंडल डैम के डूब क्षेत्र को चिन्हित किया जायेगा. मामले में वन विभाग ने सिंचाई विभाग को डूब क्षेत्र को चिन्हित कर उसकी मार्किंग करने को कहा है. ताकि यह पता चल सके की डूब क्षेत्र कहां तक है. इसके अलावा मंडल डैम को लेकर एक हाई लेवल कमिटी बिहार के कैमूर डैम का जायजा लेगी. कमिटी को जानकारी मिली है कि कैमूर डैम के निर्माण के दौरान पेड़ नहीं काटे गए हैं. मंडल डैम के डूब क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गांव हैं. जिसमें वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का गांव चेमो सान्या, कुटकु, मेराल जैसे गांव भी शामिल है.
काटे जाने हैं 3,44,644 पेड़, होगी समीक्षा
मंडल डैम के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए 3,44,644 पेड़ों को काटने की तैयारी है. मंडल डैम के लिए जिस इलाके में पेड़ काटा जाना है, वह इलाका पलामू टाइगर रिजर्व का है. पूरा जंगल साल ( सखुआ) का है. मामले में जल संसाधन विभाग ने पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से पेड़ काटने के लिए अनुमति मांगी है. इसी कड़ी में मंडल डैम के डूब क्षेत्र चिन्हित होने के बाद और कैमूर डैम का जायजा लेने के बाद हाई लेवल कमिटी यह समीक्षा करेगी मंडल डैम के लिए पेड़ काटा जाना जरूरी है या नहीं.