पलामू:सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रिम्स रेफर किया गया है. मृतकों में पुलिस जवान की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. जवान अखिलेश अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी पर घर आया था. हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम है.
इसे भी पढ़ें-रांची के तुपुदाना में कार मैकेनिक की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस जवान अखिलेश यादव धनबाद जिला बल में तैनात थे. बुधवार को वो अपने 9 साल के बेटे का इलाज करवाने के लिए अपनी कार से रांची जा रहे थे. इसी दौरान सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में कार की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई है जिससे तीनों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक अखिलेश यादव खुद कार चला रहे थे. हादसे के बाद अखिलेश यादव और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी प्रमिला देवी और भांजा मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने मृतकों को जख्मी को बाहर निकाला. सभी को तुरंत MMCH भेजा गया था. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित किया, जबकि भांजे को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. सभी के शवों का MMCH में पोस्टमॉर्टम किया गया.
25 अप्रैल को बहन की होने वाली है शादी
जवान अखिलेश यादव बहन की शादी के लिए छुट्टी पर घर आए थे. 25 अप्रैल को उनकी बहन की शादी होने वाली है. हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है.