पलामू: मंगलवार देर रात बाल सुधार गृह से फिर 3 बच्चे फरार हो गए. हालांकि आज सुबह उन्हें पकड़ लिया गया. तीनों बच्चों को सदर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. पिछले 10 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है.
मंगलवार को बाल सुधार गृह से 3 बच्चों के फरार होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. उनकी खोजबीन की गई. आज सुबह सभी बच्चों को टाउन थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा और सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बरामद कर लिया. तीनों बच्चे पुलिस से बचने के लिए सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में ट्रैक्टर के नीचे छिपे हुए थे.
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में बाल सुधार गृह से दूसरी बार बच्चे भागे हैं. आठ दिन पहले भी बाल सुधार गृह से 3 बच्चे भागे थे, जिन्हें ढूंढा नहीं जा सका है. बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने के मामले पर सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लिया है. CWC के अधिकारियों के अनुसार, बच्चे रात 11 बजे तक सुधार गृह में थे और गार्ड जगा हुआ था.
इसके बाद रात 12 बजे के करीब तीनों बच्चे फरार हुए थे. अधिकारियों के अनुसार बच्चे बाल सुधार गृह की दीवार को फांदकर फरार हो गए. तीनों बच्चो को CWC ने कुछ महीने पहले ही बाल सुधार गृह को सौंपा था. बच्चों के माता-पिता की जानकारी बाल सुधार गृह के पास नहीं है.