झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः बाइक से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब की 250 बोतल जब्त, अपराधी फरार - बिहार भेजी जा रही शराब

पलामू में पुलिस ने बिहार भेजी जा रही अवैध शराब को जब्त कर लिया है. वहीं, मौका पाकर शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने करीब 250 बोतल अवैध शराब को जब्त किया है.

illegal liquor seized in palamu
अवैध शराब की 250 बोतल जब्त

By

Published : Oct 12, 2020, 1:03 PM IST

पलामूः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बिहार सीमा पर पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में जिले की पुलिस ने बिहार भेजी जा रही अवैध शराब को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने करीब 250 बोतल अवैध शराब को जब्त किया है.

करीब 250 बोतल अवैध शराब जब्त
छतरपुर एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि शराब के तस्कर बाइक से शराब को लेकर बिहार के इलाके में जाने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-98 पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान सुल्तानी घाटी में दो बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बाइक से करीब 250 बोतल अवैध शराब को जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व छतरपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी ने किया. पलामू पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बिहार सीमा पर विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-राज्य के घंटी आधारित शिक्षकों को मिलेगा अवधि विस्तार, मुख्यमंत्री ने दी सहमति, मंत्रिपरिषद में भेजा जाएगा प्रस्ताव

बिहार चुनाव को लेकर पुलिस सख्त
एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस दोनों बाइक सवारों का पता कर रही है. जब्त बाइक और शराब को थाने में रखा गया है. बिहार चुनाव को लेकर ही हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक मुखिया के गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 1,600 शराब को जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details