झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को लेकर 2 ट्रेनें पलामू पहुंची, 2,487 श्रमिक वापस आए

लॉकडाउन के मद्देनजर झारखंड में प्रवासी मजदूरों के लौटने का क्रम जारी है. अब तक अनेक स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को लाया गया. गुरुवार को दो स्पेशल ट्रेनें 2,487 श्रमिकों को लेकर पलामू पहुंची.

प्रवासी मजदूरों को लेकर 2 ट्रेनें पलामू पहुंची
प्रवासी मजदूरों को लेकर 2 ट्रेनें पलामू पहुंची

By

Published : May 22, 2020, 10:51 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:39 PM IST

पलामूः लॉकडाइन में झारखंड के प्रवासी मजदूर लगातार वापस लौट रहे हैं. गुजरात के भरूच से 1,432 जबकि राजस्थान के अलवर से 1,055 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को पलामू पंहुचे. भरूच से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम को पंहुची जबकि अलवर से रात 9.30 बजे के करीब. दोनों ट्रेनों से एक-एक कर मजदूरों को उतारा गया

उसके बाद रेलवे स्टेशन पर ही सभी की स्क्रीनिंग की गई उसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा भेजा गया. चियांकि हवाई अड्डा से को उनके गृह जिला भेज दिया गया. भरूच से सबसे अधिक गढ़वा जबकि अलवर से सबसे अधिक पलामू के प्रवासी मजदूर पलामू पंहुचे थे.पलामू में अब तक 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुची है.

यह भी पढ़ेंःआंध्र प्रदेश से 1440 प्रवासी मजदूर बिहार-झारखंड के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम को पत्र लिखा था पत्र

विभिन्न माध्यम से 30 हजार के करीब पलामू में मजदूर पंहुचे है. शुक्रवार और शनिवार को भी पलामू में श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुचने वाली है. अलवर से पलामू पंहुचने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार और यूपी के भी बड़ी संख्या में मजदूर है जिन्हें पलामू में क्वॉरेंटाइन भवन में रखा जाएगा. सबंधित राज्य के अधिकारी और गाड़ी आने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details