पलामूः जिले के मनातू थाना क्षेत्र के पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने एक बाराती गाड़ी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दूल्हे के चचेरे भाई और मौसा की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. बारात पाटन के सिरमा से मनातू के रहेया जा रही थी.
पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने बाराती गाड़ी को मारी टक्कर, दूल्हे के भाई और मौसा की मौत
10:30 May 25
सड़क हादसे में दो की मौत
ये भी पढ़ें-पलामूः NH 98 पर बरपा रफ्तार का कहर, हादसे में एक की मौत
कैसे हुई दुर्घटना
दरअसल, पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने एक बाराती गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार दूल्हे के मौसा और चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिनका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा से बारात मनातू के रहेया जा रही थी. एक टेंपू पर सवार बाराती मनातू के सेलारी मोड़ पर थे. इसी क्रम में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सामने से आ रही थी कि अचानक टेंपू को देखने के बाद पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर ने कट मारा लेकिन तीन लोग इसके चपेट में आ गए.
2 लोगों की मौत
दो लोग टेंपू में पैर निकाल कर बैठे हुए थे, जिन्हें गंभीर रूप से चोट लगी थी. इस दुर्घटना में दूल्हे के मौसा दीपक भूइयां और चचेरे भाई उमेश भूइयां को गंभीर हालत में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जंहा दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि सिरमा का ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों के शवों का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया है और परिजनों को सौंप दिया है.
पीड़ित के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. एक-एक लाख रुपये दोनों के परिजनों को दिया जाएगा. मुआवजा के लिए सारी प्रक्रिया को पुलिस पहल करते हुए पूरा करवाएगी.