झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले साथ मिलकर मामा-भांजा ने मनाया जश्न, फिर फांसी लगा कर ली खुदकुशी - palamu

जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चेराई गांव में दो लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रिश्ते में मामा-भांजा सह दोस्त कारू और मनोहर भुइयां ने साथ में पहले जश्न मनाया. उसके बाद अपने-अपने घरों में फांसी लगा लिया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी देते परिजन

By

Published : Feb 11, 2019, 11:46 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चेराई गांव में दो लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रिश्ते में मामा-भांजा सह दोस्त कारू और मनोहर भुइयां ने साथ में पहले जश्न मनाया. उसके बाद अपने-अपने घरों में फांसी लगा लिया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी देते परिजन

जानकारी के अनुसार दोनों के घर की दूरी करीब 50 गज है. ग्रामीणों ने उनके घर के छप्पर को तोड़ कर दोनों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि मनोहर भुइयां और कारू भुइयां की उम्र 40 साल है और दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं. मनोहर भुइयां ने दो शादी की है.

ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर देर रात अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. पत्नी घर के बाहर सोई, लेकिन उसे पता नहीं चल पाया कि कब मनोहर ने फांसी लगा ली. वहीं, कारू भुइयां के घर में कोई नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details