झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

7 दिनों के अंदर पिता और बहन की संदिग्ध मौत, गोवा से लौटा था युवक, मां को खोज रहा प्रशासन

पलामू के एक परिवार में सात दिनों में 2 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य फरार है. मृतक परिवार का मुखिया प्रमोद भुइयां 07 मार्च को गोवा से मजदूरी करने के बाद लौटा था. 14 मार्च को उसके 60 वर्षीय पिता की मौत हो गई थी. जबकि उसकी बहन की मौत तीन दिन पहले हुई है.

2 died, दो की मौत
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 21, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 6:12 PM IST

पलामू: पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया में पिछले सात दिनों के अंदर एक परिवार में दो सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में एक बुजुर्ग और एक महिला शामिल है, मृतक परिवार का मुखिया प्रमोद भुइयां 07 मार्च को गोवा से मजदूरी करने के बाद लौटा था. 14 मार्च को उसके 60 वर्षीय पिता की मौत हो गई थी. जबकि उसकी बहन की मौत तीन दिन पहले हुई है.

जानकारी देते संवाददाता

दिखे थे कोरोना से मिलते लक्षण

बता दें कि पिछले दो दिनों ने प्रमोद के पत्नी को सर्दी, खांसी और कोरोना के संदिग्घ लक्षण थे. परिवार के सदस्य महिला को लेकर हैदरनगर देवी धाम मंदिर गए थे, उसके बाद से वे लोग फरार है. प्रमोद भुइयां के परिवार को पलामू और गढ़वा के प्रशासन खोज रही है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने फोन पर बताया कि कोरोना से मौत हुई है या नहीं यह कहना मुश्किल है.

डॉक्टर का बयान

ये भी पढ़ें-कोरोना के बारे में चाहिए जानकारी, तो डायल करें ये नंबर

प्रमोद की खोज में जुटा प्रशासन

इधर, सूचना मिली है कि परिवार गढ़वा में माझिआंव गया हुआ है जिसके बाद गढ़वा जिला प्रशासन को जानकारी दी गई. प्रमोद और उसके परिवार को खोजा जा रहा है. प्रमोद और उसके परिवार के जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.

Last Updated : Mar 21, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details