झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे हुए 199 छात्र लौट रहे पलामू, तीन स्कॉट टीम छात्रों को पहुंचाएगी होमटाउन

कोटा में फंसे हुए पलामू के 199 छात्र वापस अपनी जन्मभूमि लौटेंगे. सभी छात्र स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे. बता दें कि छात्रों को लाने के लिए पलामू से तीन स्कॉट टीम रांची रवाना हुई है जो छात्रों को सावधानी पूर्वक रांची से पलामू पहुंंचाएगी.

By

Published : May 2, 2020, 4:52 PM IST

199 students trapped in Kota returning to Palamu
पलामू के 199 छात्र की वापसी

पलामूः कोटा में फंसे हुए पलामू के 199 छात्र वापस लौट रहे हैं. सभी छात्र स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे. उसके बाद दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में सभी छात्रों को पलामू लाया जाएगा. छात्रों को लाने के लिए पलामू से तीन स्कॉट टीम रांची रवाना हुई है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने सभी स्कॉट पार्टी को ब्रीफ किया है. उन्होंने जवानों से छात्रों को सावधानी पूर्वक पलामू लाने को कहा है. सभी से सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कही गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू : तालाब में असामाजिक तत्वों ने फेंका जहरीला पदार्थ, प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की

स्पेशल ट्रेन से रांची से पलामू पंहुचने के बाद सभी को जीएलए कॉलेज स्थित कैंप में स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं, देर रात तक सभी छात्रों को पलामू पंहुचने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details