पलामू: पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 19 गाड़ी पशुओं को जब्त किया है. इस दौरान पशु तस्करों ने नेशनल हाइवे 98 पर ASP के विजयशंकर के बॉडीगार्ड पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान तस्करी के आरोप में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल के इलाके के रहने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश से बंगाल जा रही 19 गाड़ी पशु जब्त, 25 से अधिक लोग गिरफ्तार - पलामू में पशु तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश से बंगाल जा रही 19 गाड़ी पशुओं को जब्त किया है. इस दौरान तस्करों ने एएसपी की बॉडीगार्ड गाड़ी पर ट्रक को चढ़ाने का प्रयास भी किया. पलामू पुलिस ने तस्करी के आरोप में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के इलाके से पशुओं की तस्करी के लिए बड़ी खेप पलामू होते हुए बंगाल जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में एएसपी के विजयशंकर पूरी कार्रवाई में पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
जवान को रौदने का किया प्रयास
एएसपी के विजयशंकर ने बताया कि मेदिनीनगर के रेडमा के इलाके में शुरुआत में एक बोलेरो और एक गाड़ी पकड़ी गई थी. जिसके बाद तस्कर गाड़ियों को वापस लेकर भागने लगे. इसी क्रम में चेगौना के पास चेकिंग के क्रम में आठ गाड़ियां पकड़ी गई. तस्करों ने एक जवान को रौंदने का प्रयास किया. बाकी की गाड़ियां छत्तरपुर के इलाके में पकड़ी गई.
ये भी पढ़े-पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी
तस्करों के नेटवर्क उत्तरप्रदेश से बंगाल तक है फैला
पशु तस्करों का नेटवर्क उत्तरप्रदेश से बंगाल तक फैला हुआ है. गिरफ्तार तस्कर पशुओं को उत्तरप्रदेश और बिहार से बंगाल लेकर जा रहे थे. पूरे मामले में एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पशु तस्करों के खिलाफ पलामू पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बोलेरो से तस्कर गतिवधि पर रख रहे थे नजर
पशु तस्कर बोलेरो से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे लेकिन पुलिस को सटीक सूचना मिली थी. पुलिस ने छतरपुर मेदिनीनगर के इलाके में वाहन चेकिंग शुरू किया था. वाहन चेकिंग के दौरान पशुओं की तस्करी गाड़ी से पहले बोलेरो को पकड़ा गया था.