झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः विदेश से लौटे 158 लोग क्वॉरेंनटाइन में, स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग - पलामू में 158 लोग क्वॉरेंनटाइन में

पलामू जिला स्वास्थ्य कोरोना को लेकर चौकस है. स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वालों का डाटा तैयार कर रहा है. पलामू में बाहर से आने वाले 11730 लोगों को अब तक क्वॉरेंनटाइन किया गया है.

158 quarantine returned to Palamu from abroad
पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Apr 9, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 1:33 PM IST

पलामूःकोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. पलामू जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगा हुआ है. पलामू में फरवरी से अब तक 158 लोग विदेशों से लौटे हैं, जिनमें से 142 लोग क्वॉरेंनटाइन पूरा कर चुके हैं.

देखें वीडियो

पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग सभी के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और डाटा तैयार कर रहा है. पलामू के पाटन में 26, पांकी में 22, हुसैनाबाद में 38 और छत्तरपुर में 17 लोग विदेशों से लौटे हैं. हुसैनाबाद में अब तक 35 लोग क्वॉरेंनटाइन मुक्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में हो रहा सुधार, जिले में 18,093 लोगों की गई है स्कैनिंग

पलामू जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर तक टीम का गठन कर बाहर से आए हुए लोगों की स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है. पलामू में बाहर आए हुए लोगों को सरकारी भवनों और उनके घरों में ही क्वॉरेंनटाइन किया जा रहा है.

पलामू में बाहर से आने वाले 11,730 लोगों को अब तक क्वॉरेंनटाइन किया गया है, जिनमें से 3615 लोग बुधवार तक क्वॉरेंनटाइन की अवधि पूरा कर चुके थे. पलामू के पंचायत भवनों में अभी भी 1,908 लोग क्वॉरेंनटाइन में हैं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details