पलामूः जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को 152 कोरोना के मरीज मिले. अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है जबकि कई को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि अधिकतर मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. पलामू में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 5125 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था.
हालांकि सरकार ने पलामू में 10 हजार कोरोना टेस्ट का लक्ष्य रखा था. पलामू को सिर्फ 5 हजार एंटीजन किट मिल पायीं थीं. सोमवार को मिले 152 कोरोना मरीजों में अधिकतर पलामू प्रमंडल यह मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले हैं.
कई पुलिस जवान भी पॉजिटिव
जिले में आधा दर्जन के करीब पुलिस जवान भी पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुर थाना में एक मुंशी की पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे थाना में सेनेटाइज करवाया गया है. एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात 28 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद कंट्रोल रूम को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया था. पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक साथ अभियान चलाकर पूरे जिले में कोरोना टेस्ट किया था . सभी प्रखंडों में 7- 8 की संख्या में पॉजिटिव मिले हैं.