झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मिले 152 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में रिकॉर्ड पांच हजार लोगों की हुई जांच - पलामू में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

पलामू जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. सोमवार को मिले 152 कोरोना मरीजों में अधिकतर पलामू प्रमंडल यह मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. जिले में अब तक 651 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Aug 18, 2020, 2:22 AM IST

पलामूः जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को 152 कोरोना के मरीज मिले. अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है जबकि कई को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि अधिकतर मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. पलामू में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 5125 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था.

हालांकि सरकार ने पलामू में 10 हजार कोरोना टेस्ट का लक्ष्य रखा था. पलामू को सिर्फ 5 हजार एंटीजन किट मिल पायीं थीं. सोमवार को मिले 152 कोरोना मरीजों में अधिकतर पलामू प्रमंडल यह मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले हैं.

कई पुलिस जवान भी पॉजिटिव

जिले में आधा दर्जन के करीब पुलिस जवान भी पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुर थाना में एक मुंशी की पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे थाना में सेनेटाइज करवाया गया है. एक दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात 28 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद कंट्रोल रूम को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया था. पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक साथ अभियान चलाकर पूरे जिले में कोरोना टेस्ट किया था . सभी प्रखंडों में 7- 8 की संख्या में पॉजिटिव मिले हैं.

पलामू में जहां एक ओर 152 कोरोना वायरस मिले हैं. वहीं सोमवार को कोरोना के 60 मरीज ठीक होकर घर भी गए हैं. सभी को मेदिनीनाराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडीकेटेड केयर सेंटर से घर भेजा गया है. पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,118 हो गई है, जिसमें से अब तक 651 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 733 नए मरीज, अब तक 255 लोगों की हुई मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को 733 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 24,067 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,348 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details