पलामूः जिला में जमीन के सीमांकन से संबंधित 1500 मामले लंबित है. डीसी शशि रंजन ने सोमवार को राजस्व की समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि वह अपनी देखरेख में सभी जमीनों के सीमांकन को जल्द से जल्द पूरा करवाएं. बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई बैठक में कहा गया कि ऐसा देखा गया है कि जमीनों के सीमांकन और विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. सभी मामले को तेज गति से निष्पादन का आदेश दिया. बैठक में कहा गया कि अधिकारी काम टाले नहीं बल्कि ससमय कार्यों का निष्पादन करें.
डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा
पलामू में लंबित है 1500 जमीनों का सीमांकन, डीसी ने दिया निष्पादन का निर्देश - पलामू में जमीन की समस्या
पलामू में जमीन के सीमांकन से संबंधित 1500 मामले लंबित है. पलामू डीसी शशि रंजन ने सोमवार को राजस्व की समीक्षा बैठक की. सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि वह अपनी देखरेख में सभी जमीनों के सीमांकन को जल्द से जल्द पूरा करवाएं.
जमीनों का सीमांकन
राजस्व की समीक्षा की बैठक के बाद डीसी ने जिला के सभी बीडीओ के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान कहा गया कि सभी बीडीओ मनरेगा से संचालित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करें और 20 नवंबर तक सभी लक्ष्यों को प्राप्त करें. डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लंबित किश्तों जारी करने और टारगेट को पूरा करने का कहा.