पलामूः मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज करा रहे संक्रमित मरीज के परिजनों का उस समय सब्र जवाब दे गया, जब मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था. परेशान परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के स्टोर रूम में घुसे और 14 ऑक्सीजन सिलेंडर लूट ले गए. हालांकि लूट कर लाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग वार्ड में भर्ती मरीज ही कर रहे हैं.
काली करतूतः MMCH के स्टोर से मरीजों के परिजनों ने लूटे 14 ऑक्सीजन सिलेंडर - 150 corona infected patients in hospital
पलामू के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 150 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है, जिन्हें ऑक्सीजन समय से नहीं मिल रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन ने गुरुवार की शाम अस्पताल के स्टोर से 14 ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिए.
यह भी पढ़ेंःपलामू और लातेहार में ऑक्सीजन प्लांट के लिए नीति आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव, आयुक्त ने दिया निर्दश
डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम ऑक्सीजन को लेकर बड़ी संख्या में परिजन स्टोर में पहुंचे और जबरदस्ती गेट खोल कर ऑक्सीजन सिलेंडर लूटकर चले गए. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पुलिस की निगरानी में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर रूम तक पहुंचाया जा रहा है. जिला की सीमा में ऑक्सीजन लदे गाड़ी पहुंचती है तो पुलिस स्कॉर्ट करने लगती है ताकि सिलेंडर की लूट ना हो सके. ऑक्सीजन को लेकर बुधवार की रात में भी हंगामा हुआ था. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.