पलामू: राज्य में प्रवासी मजदूर और अन्य लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, तेलंगाना के रायनपाडू से 1380 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे. जहां से सभी को बस से उनके गृह जिला भेजा गया.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन को प्रवासी मजदूरों के लिए बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है. जहां राज्य भर के प्रवासी मजदूर पंहुच रहे हैं. शुक्रवार को तेलंगाना के रायनपाडू से 1380 प्रवासी मजदूर पलामू पंहुचे हैं. रायनपाडू से झारखंड के 22 जिलों के मजदूर पलामू पंहुचे, सभी की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा पर बसों से भेजा गया. वहीं, चियांकि हवाई अड्डा से सभी को उनके गृह जिला भेजा गया.