झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नागपुर से 1347 प्रवासी मजदूर पहुंचे पलामू, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाए गए

लॉकडाउन के मद्देनजर देश के विविध राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की झारखंड में घर वापसी हो रही है. अब तक अनेक स्पेशल ट्रेन से राज्य के विविध भागों के श्रमिक घर वापस हो चुके हैं. इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नागपुर से 1347 मजदूर पलामू पहुंचे.

प्रवासी मजदूर पहुंचे पलामू
प्रवासी मजदूर पहुंचे पलामू

By

Published : May 14, 2020, 2:40 PM IST

पलामूः झारखंड में बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है. अब तक अनेक स्पेशल ट्रेन से राज्य के विविध भागों के श्रमिक घर वापस हो चुके हैं. इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 1347 मजदूर पहुंचे. सभी नागपुर से पलामू पहुंचे हैं. गुरुवार को पलामू में दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने वाली थी. नागपुर से पहली ट्रेन पहुंची है.

दूसरी ट्रेन अमरावती से देर शाम पलामू पहुंचेगी. पलामू में अब तक 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाहर के राज्यों से पहुंची है. सभी की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई.

चेहरों पर सुकून नजर आया

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सभी को ट्रेन से उतारा गया. सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया. स्टेशन पर सभी यात्री को मास्क और सेनेटाइज करवाया गया.

कहां के कितने मजदूर पंहुचे पलामू

सबसे अधिक गढ़वा के 264 मजदूर ट्रेन से पहुंचे. नागपुर से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गढ़वा के 264, पलामू के 256, हजारीबाग के 151, हजारीबाग के 151, बोकारो के 25, चतरा 13, देवघर के 31, धनबाद के 15, दुमका के 27, पूर्वी सिंहभूम के 35, गिरिडीह के 44, गोड्डा के 24, गुमला के 82, खूंटी 16, कोडरमा के 14, लातेहार के 78, लोहरदगा के 14, पाकुड़ के 33, रामगढ़ के 20, साहिबगंज के 44, सरायकेला खरसांवा के 14, सिमडेगा 19, पश्चिमी सिंहभूम के 16 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details