पलामू:जिले में भूअर्जन कार्यालय में 13 करोड़ रुपए के गबन मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी को देने की तैयारी चल रही है. गबन मामले में पुलिस, सीबीआई या निगरानी जांच की अनुशंसा कर सकती है. दो दिन पहले पलामू एसपी अजय लिंडा ने गबन के जांच का जिम्मा सीनियर अधिकारी को दिया है. पलामू में भूअर्जन कार्यालय में 2017-18 में करीब 13 करोड़ रुपए का गबन हुआ था.
इस मामले का खुलासा होने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद भूअर्जन कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार किया गया था. मामले में तत्कालीन जिला भुअर्जन पदाधिकारी बंका राम, एसबीआई डालटनगंज ब्रांच के शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.