झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: हंगामे के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर से 101 मजदूरों को भेजा गया वापस, नहीं हुई कोरोना की जांच - Palamu news

पलामू जिले में बिहार सीमा से सटे क्वॉरेंटाइन सेंटर से 101 मजदूरों को हंगामे के बाद अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में तीन गाड़ियों से लातेहार और गढ़वा के लिए छोड़ा गया. इनमें से किसी की भी कोरोना की जांच नहीं हुई है.

01 workers sent from quarantine center
क्वारंटाइन सेंटर से 101 मजदूरों को भेजा गया

By

Published : Apr 15, 2020, 2:07 PM IST

पलामू: जिले में बिहार सीमा से सटे क्वारेंटाइन सेंटर से 101 मजदूरों को लातेहार और गढ़वा के लिए छोड़ा गया. बीते मंगलवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद वरीय अधिकारी मौके पर पंहुचे थे और बुधवार की सुबह छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में तीन गाड़ियों से मजदूरों को छोड़ा गया. सभी मजदूर हरिहरगंज के कौवाखोह क्वारेंटाइन सेंटर में पिछले 16 दिनों से थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 16 मजदूरों का पैसा ले उड़े ठग
सभी की हुई मेडिकल जांच
जानकारी के अनुसार सभी मजदूरों की मेडिकल जांच हुई है लेकिन किसी भी मजदूर की कोरोना जांच नहीं हुई है. इन मजदूरों को लातेहार और गढ़वा जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद सभी को छोड़ा गया है. सभी मजदूर देश के विभिन्न इलाकों से पैदल चल कर झारखंड सीमा तक पंहुचे थे, जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों से काम कर के लौटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details