पलामूःभारतीय रेलवे की ओर से धनबाद रेलमंडल के डालटनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है. बुधबार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने दोनों स्टेशनों पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया और आरपीएफ जवानों की ओर से सलामी दी गई.
यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन पर लगा 100 फीट का तिरंगा, सांसद संजय सेठ और मंत्री सीपी सिंह ने किया उद्घाटन
धनबाद रेलमंडल के ए श्रेणी के स्टेशनों में शामिल डालटनगंज स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज लगना पलामू प्रमंडल के लिए गौरव की बात है. यह कहना है सांसद विष्णु दयाल राम का. उन्होंने कहा कि इस इलाके में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया गया है, ताकि लोग दूर से ही देखकर गौरवान्वित महसूस कर सकें. उन्होंने कहा कि देशभर के सभी रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की योजना है और धीरे-धीरे सभी ए श्रेणी के स्टेशनों पर तिरंगा लगाया जा चुका है.
स्टेशन पर बढ़ाई गई यात्री सुविधा
उन्होंने कहा कि डालटनगंज स्टेशन पर रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले. इसको लेकर भी दिन-रात रेलवे की ओर से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डालटनगंज स्टेशन परिसर को विकसित करने के साथ-साथ वेटिंग हॉल और पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है. इस मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, धनबाद रेलमंडल के एडीआरएम एससी चौधरी सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.