पलामू : कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो उसे देखते हुए अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी आगे आ गई है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पलामू में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का प्लांट लगा रहा है. इस ऑक्सीजन प्लांट से 100 मरीजों को ऑक्सीजन मिल पाएगा.
MMCH में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड के पीछे में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है. NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रभात कुमार डीडीसी शेखर जमुआर, आईपीएम दीपक कुमार ने कोविड-19 इलाके में दौरा कर प्लांट वाली जगहों को चिन्हित किया है.