पलामूः जिले के बूढ़ा पहाड़ से भागा हुआ टॉप माओवादी कमांडर चंद्रभूषण यादव उर्फ भूषण यादव आज आत्मसमर्पण करेगा. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसकी अब पुष्टि हो गई है. गुमला पुलिस आज इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी देगी.
10 लाख का इनामी माओवादी
माओवादी कमांडर भूषण पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा है. वह माओवादियों का जोनल कमांडर है. चंद्रभूषण उर्फ भूषण यादव एक सप्ताह पहले माओवादी दस्ते को छोड़ कर भाग गया था. भूषण यादव एक करोड़ के दिवंगत माओवादी अरविंद और आत्मसमर्पण करने वाले सुधाकरण के दस्ते का सदस्य रह चुका है.