पलामू: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवरबांध गांव की महिला गीता देवी (22वर्ष), पति जितेंद्र यादव की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इस बात की खबर महिला के मायके में दी गई. शव का अंतिम संस्कार करने की सूचना पर महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मायके वालों ने शव का दाह-संस्कार रोक दिया.
घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार गीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मेदिनीनगर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसे ससुराल वालों उसे घर लेकर आए. इसकी जानकारी महिला के मायके पक्ष को दी गई, जिसके बाद छतरपुर के बडीहा गांव से उसके मायके वाले पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.