झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिस्तौल की नोक से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1. 4 लाख की लूट, 4 नकाबपोश ने दिया घटना को अंजाम - jharkhand news

पलामू में चार नकाबपोश अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 1.4 लाख रुपए लूट लिए. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भुक्तभोगी सुनील कुमार सिंह

By

Published : Jul 12, 2019, 4:11 PM IST

पलामू: जिले में पिस्तौल की नोंक पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार सिंह से 1. 4 लाख रुपए की लूट की गई. लूट की घटना को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार घटना जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ के जिन ताड़ के पास रामजीता शाखा पथ में घटी. भुक्तभोगी कर्मचारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वो अन्य दिनों की तरह गांव में कार्यरत स्वयं सहायता समूह से राशि कलेक्शन लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: प्रॉपर्टी विवाद में भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला, थाने में किया सरेंडर

इस दौरान मुख्य पथ पंहुचने के पहले ही विपरीत दिशा से दो बाइक पर सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने उनकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया. जिसके बाद उनसे अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पैसे की मांग की. अपराधी बाइक की डिक्की खोलकर पैसे से भरा बैग लेकर जंगल की ओर भाग गये.

वहीं, भुक्तभोगी ने इस संबंध में मोहम्मदगंज थाना को सूचना दे दी है. पुलिस इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद और हैदरनगर के थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के अलावा कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details