झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Pakur: युवक की गला रेतकर हत्या, खेत में फेंका शव - पाकुड़ से शव बरामद

पाकुड़ में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. उसकी गला रेतकर हत्या की गयी है और शव खेत में फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.

youth murder in Pakur
youth murder in Pakur

By

Published : Dec 20, 2021, 10:13 PM IST

पाकुड़: जिला में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाजोड़ा गांव से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है. युवक की हत्या गला रेतकर की गयी है और शव छुपाने के मकसद से उसे खेत में फेंक दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Bomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितको गांव के स्थानीय खेती के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर खेत में खून से लथपथ एक शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के जबजीतपुर प्रधानटोला गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील मुर्मू के रूप में की गयी है.

सहायक अवर निरीक्षक अनिल किमर सिंह ने बताया कि सुनील बीते शनिवार से अपने घर से गायब था. सोमवार को उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है और लिखित बयान लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या गला रेतकर की गयी है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि मामले में अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details