झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Thunderclap In Pakur: पाकुड़ में वज्रपात से युवक की मौत, मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में हुई घटना - युवक वज्रपात की चपेट में आ गया

पाकुड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. बारिश के वक्त युवक अपने घर की छत पर खड़ा था. इसी दौरान वज्रपात होने से वह वहीं गिरकर मूर्छित हो गया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-July-2023/jh-pak-01-thanka-dry-photo-10024_03072023103630_0307f_1688360790_77.jpg
Youth Dies Due To Lightning In Pakur

By

Published : Jul 3, 2023, 7:20 PM IST

पाकुड़: जिले लगातार हो रही बारिश के बीच सोमवार की सुबह वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है. घटना सदर प्रखंड के बाहिरग्राम गांव की है.

ये भी पढ़ें-Sexual Exploitation in Pakur: यौन शोषण के आरोप में हिरानंदपुर पंचायत का मुखिया गिरफ्तार, खुद को बताया बेकसूर

बारिश के वक्त घर की छत पर खड़ा था युवकः प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाहिरग्राम गांव निवासी 20 वर्षीय सुभम कुमार अपने घर की छत पर खड़ा था. इसी दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आकर युवक मूर्छित होकर वहीं पर गिर पड़ा. परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली परिजन आनन-फानन में सुभम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान इलाज के क्रम में सुभम ने दम तोड़ दिया.

मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने पहुंच कर घटना की ली जानकारीः वहीं वज्रपात से हुई मौत की सूचना मिलते ही मालपहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी ली. वहीं मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सुभम अपनी छत पर गया था. इसी दौरान युवक वज्रपात की चपेट में आ गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं सुभम की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पाकुड़ में सोमवार की सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिशः बता दें कि सोमवार की अहले सुबह से ही गरज के साथ जिलेभर में बारिश हो रही है. पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. वहीं शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details