झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः बंद पड़े पत्थर खदान में गिरने से युवक की मौत - Youth died in Pakur

पाकुड़ जिले के दुर्गापुर स्थित पत्थर खदान में युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पाकुड़
पत्थर खदान में गिरने से युवक की मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 5:57 PM IST

पाकुड़: सदर प्रखंड के दुर्गापुर गांव स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में शनिवार को एक युवक का शव मिला है. शव देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव खदान से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की पहचान रंजू कुमार मंडल के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: फायरिंग रेंज में गूंज रही गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस अधिकारी और जवान कर रहे अभ्यास

मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार से रंजू लापता था और एक दिन बाद ही पत्थर खदान से उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि रंजू कुमार मंडल घर से शौच के लिए निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस दुर्गापुर गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसके साथ ही यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details