पाकुड़: रोजगार की मांग को लेकर कोल प्रभावित और विस्थापित क्षेत्र के सैकड़ों युवकों ने पाकुड़-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड और दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का कोयला परिवहन पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची सड़क जाम कर रहे युवकों समझाया बुझाया, लेकिन सड़क जाम में शामिल युवकों ने एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ेंःPakur News: पाकुड़ में कोयले की ओवर लोडिंग, सरकार को राजस्व का नुकसान
सड़क जाम कर रहे युवकों ने बताया कि बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड कंपनी द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखंड के नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला उत्खनन और परिवहन का काम वर्षों से कर रही है. विस्थापित व प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को आश्वासन देकर रोजगार कंपनी ने नहीं दिया. युवकों ने बताया कि हाल के दिनों में एएफएफ सिक्योरिटी कंपनी ने बीजीआर में गार्ड के पद पर वेकेंसी निकाली थी. यहां के युवकों को बहाल किया था, परंतु कंपनी ने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जॉब नहीं दिया. इसी के विरोध में सड़क जाम किया गया है.
युवकों ने बताया कि जब तक बेरोजगार युवकों को कंपनी रोजगार नहीं देती है, सड़क जाम जारी रहेगा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल के साथ जाम स्थल पीपीएल मोड़ पहुंचे और युवकों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु युवकों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे. सड़क जाम की वजह से डीबीएल एवं बीजीआर कोल कंपनी की कोयला ढुलाई पूरी तरह बाधित हो गई.
युवकों द्वारा किये गए सड़क जाम को लेकर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि समझाने बुझाने का प्रयास जारी है. वहीं बीजीआर इंफ्रा लिमिटेड के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने बताया कि पूर्व में एएफएफ सेक्यूरिटी कंपनी को 20-30 आर्म्ड एक्स सर्विसमेन की बहाली का जिम्मा दिया गया था और सेक्यूरिटी कंपनी ने अपने मन से ग्रामीणों को बहाल कर लिया है. उन्होंने बताया कि कोल कंपनी की ओर से सड़क जाम कर रहे युवकों को समझाने बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.