झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा, 16 पुड़िया हेरोइन बरामद - crime in jharkhand

पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को 16 पुड़िया हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

youth arrested with heroin
हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2019, 9:15 PM IST

पाकुड़: मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नशीली पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 16 पुड़िया हीरोइन जब्त किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से कुछ लोग नशीली पदार्थ लाकर बेचने का काम कर रहे हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

मिली सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से सटे सीमाई इलाकों में जांच अभियान चलाया. इसी दरमियां एक युवक को पुछताछ के लिए रोका गया और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 16 पुड़िया हीरोइन जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि धाराए युवक से पूछताछ की जा रही है कि ये नशीला पदार्थ कहा से लाया गया था और इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें -मिलिए झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक अंबा प्रसाद से, मंत्री बनने की है इच्छा

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में कुछ लोगों के नाम लिया है और उसकी सत्यता की जांच के लिए मुफ्फसिल पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि धाराया युवक पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर हीरोइन बेचने का काम करता था. गिरफ्तार युवक के पास से कई अन्य सामान और नकद भी जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details