झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की अवैध संबंध के शक में की हत्या, बेटी को भी उतारा मौत के घाट, अब पहुंचा सलाखों के पीछे - बच्ची का शव बरामद

पाकुड़ के गांदोपहाड़ी गांव (Gandopahari Village) में एक युवक ने अपनी पत्नी की अवैध संबंध होने के शक में हत्या कर दी. उसने 6 महीने की बेटी को भी अपना संतान नहीं होने के शक में मारा डाला. दोनों का शव जंगल से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना को अंजाम देने में शामिल युवक के एक साथी को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया.

ETV Bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 7:08 PM IST

पाकुड: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में गांदोपहाड़ी गांव (Gandopahari Village) के जंगल में एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया था. इस मामले का पुलिस ने बुधवार को उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकु, खुन से सने कपड़े, जुता और दो मोबाइल भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची की लाश, चाकू गोदकर हत्या

एसपी एचपी जर्नादनन ने बताया कि 13 अगस्त को गांदोपहाड़ी के जंगल में एक महिला और 6 महीने की बच्ची का शव पाया गया था. शव की पहचान के लिए पुलिस ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से संपर्क किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई. अनुसंधान के दौरान मिली सूचना पर गंगाराम तुरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद गंगाराम ने घटना में खुद के साथ अपने एक साथी पवन कुमार साहा की संलिप्तता स्वीकार की है.

देखें पूरी खबर

मामले का उद्भेदन करने में शामिल पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित

पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पवन कुमार साहा को गिरफ्तार किया. पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकु सहित अन्य सामान बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि गंगाराम ने पत्नी रानी हांसदा की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी. एसपी के मुताबिक पवन ने 6 महीने की बच्ची कमली तुरी को भी अपना संतान नहीं होने के शक में मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले का उद्भेदन करने में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details