झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस, दी गई जानकारी - विश्व मधुमेह दिवस

पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को विश्व मधुमेह दिवस मनाया. इस दौरान मधुमेह के उपचार और बचाव के बारे में जानकारी दी गई.

World Diabetes Day celebrated in Pakur
पाकुड़ में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस

By

Published : Nov 14, 2020, 10:57 PM IST

पाकुड़: जिला स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को विश्व मधुमेह दिवस मनाया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान और मौजूदा चिकित्सकों ने दीप जलाकर किया.

साइलेंट किलर की तरह काम करता है मधुमेह

मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि मधुमेह मनुष्य के शरीर मे साइलेंट किलर की तरह काम करता है. इससे बचने के लिए प्रथम चरण में प्रयास करना चाहिए. सीएस ने कहा कि मधुमेह से बचने के लिए मनुष्य को सबसे पहले खानपान और व्यायाम पर ध्यान रखना चाहिए. अगर समय रहते मधुमेह को रोका नहीं गया तो आगे शरीर के कई अंग पर इसका प्रभाव पड़ेगा और उस वक्त सिर्फ दवा पर निर्भर रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी-राहुल ने दी श्रद्धांजलि

मधुमेह के रोगियों को इन बातों का रखना चाहिए ख्याल

सीएस ने कहा कि मधुमेह के रोगियों को बाजार में बिक रहे फास्ट फूड खाने से परहेज करना चाहिए. समय-समय पर मधुमेह का जांच कराना चाहिए और जरूरत पड़ने पर इसका इलाज भी कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस मनाने का मुख्य मकसद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. उन्होंने मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को हर गांव में लोगों को जागरूक करने की अपील की. सीएस ने कहा कि जागरूकता अभियान और जांच शिविर 14 से 20 नवंबर तक चलाया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी अस्पताल में कैंप लगाया गया है और लोगों की जांच कर मुफ्त में दवा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details