झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुशासन सप्ताह पर पाकुड़ में आयोजित हुई कार्यशाला, डीसी ने कहा- अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध - झारखंड न्यूज

पाकुड़ में सुशासन सप्ताह पर कार्यशाला (Workshop On Good Governance Week In Pakur) आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में डीसी वरूण रंजन ने पदाधिकारियों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Workshop On Good Governance Week In Pakur
Officers present in the workshop

By

Published : Dec 25, 2022, 3:08 PM IST

पाकुड़: सुशासन सप्ताह के तहत पाकुड़ के सूचना भवन के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop On Good Governance Week In Pakur)गया. इसका उदघाटन डीसी वरूण रंजन, अपर समाहर्ता मंजु रानी स्वांसी, डीडीसी मो शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस मौके पर डीसी वरूण रंजन ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इसलिए 19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक सरकार सुशासन सप्ताह मना रही है. जिसमें लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-पाकुड़ में गरीबों को मिलने वाला अनाज गटक रहे डीलर और बिचौलिया

आम लोगों की समस्याओं का हो समाधानः इस मौके पर डीसी वरूण रंजन ने कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड और जिलास्तर तक के सभी कार्यालयों में आम लोगों की समस्याओं का निराकरण हो इस पर प्रशासन की विशेष नजर है. उन्होंने पदाधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

जनता की शत प्रतिशत समस्याओं का होगा निदानः वहीं मौके पर डीडीसी मो शाहिद अख्तर ने कहा कि सिस्टम को पारदर्शी बनाने से ही लोगों की समस्याओं का शत प्रतिशत समस्याओं का निदान होगा और इसके लिए हम कृतसंकल्प हैं. डीडीसी ने मौजूद सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं का मॉनिटरिंग करने और समय पर लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही.वहीं एसडीओ हरिवंश पंडित ने कार्यशाला के उद्वेश्यों पर प्रकाश डाला

कार्यशाला में ये थे मौजूदः कार्यशाला में (Good Governance Week) सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, एसमपीओ पवन कुमार, दीपाली साह सहित कई विभागों के कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details