पाकुड़: जिला के महेशपुर प्रखंड के दमदमा गांव के कब्रिस्तान के पास 18 साल का मजदूर रिंटु शेख की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद अपराधियों ने रिंटु का शव बगल में ही फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पाकुड़ः गला रेतकर मजदूर की हत्या, रविवार से था लापता - पाकुड़ में एक मजदूर का गला रेतकर हत्या
पाकुड़ के दमदमा गांव के कब्रिस्तान के पास एक मजदूर का गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची महेशपुर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
![पाकुड़ः गला रेतकर मजदूर की हत्या, रविवार से था लापता worker-was-strangled-to-murdered-in-pakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10115982-thumbnail-3x2-iii.jpg)
इसे भी पढ़ें-फिजिकल कोर्ट शुरू करने मांग, 6 जनवरी को धरना देंगे रांची सिविल कोर्ट के वकील
हत्या की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों के अलावा गांव के कई लोगों से भी पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा और अपराधी भी पुलिस के चंगुल में होगा. परिजनों के मुताबिक रिंटु शेख बीते रविवार की शाम को घर से निकला था और घंटों बीतने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को ओर से काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद सोमवार को रिंटु का शव कब्रिस्तान के पास पाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.