पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी धुलियान स्थित बाईपास सड़क पर चालक की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली. मृतक पाकुड़ प्रखंड के हीरानंदपुर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पाकुड़ के मालपहाड़ी धुलियान स्थित बाईपास सड़क पर ट्र्क चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय मजदूर नकोड़ी कुनाई की मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.