झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः पावर सब स्टेशन में करंट लगने से मजदूर की मौत, अधिकारियों से मुआवजे की मांग - करंट की चपेट

पाकुड़ जिला मुख्यालय के पावर सब स्टेशन के पास काम कर रहे एक 40 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद घंटों मजदूरों ने विद्युत आपूर्ति का काम बंद करा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

पावर सब स्टेशन में करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Sep 2, 2019, 3:13 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में काम के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की गई. मजदूर की मौत के बाद सबस्टेशन में कामकाज बंद कर दिया गया और लगभग एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक विद्युत सब स्टेशन में घेराबंदी का काम कराया जा रहा था. इस दौरान पीलर का सेंट्रिंग खोलने का प्रयास 40 वर्षीय ताला मरांडी नामक मजदूर कर रहा था. इसी बीच हाई वोल्टेज तार पर उसका हाथ चला गया. तार के छूते ही उसे करंट लगा और वह झुलस गया. अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना सब स्टेशन के कर्मियों को दी और ताला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग और ठेकेदार से मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में 'नमो' फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, 315 टीमों ने लिया हिस्सा

इधर मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमाटम के अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पूर्व मुखिया मदन मोहन गोंड ने बताया मजदूर की मौत के बाद काम करा रहे ठेकेदार और विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी मजदूर के परिजनों को मिलने तक नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details