पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में काम के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की गई. मजदूर की मौत के बाद सबस्टेशन में कामकाज बंद कर दिया गया और लगभग एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक विद्युत सब स्टेशन में घेराबंदी का काम कराया जा रहा था. इस दौरान पीलर का सेंट्रिंग खोलने का प्रयास 40 वर्षीय ताला मरांडी नामक मजदूर कर रहा था. इसी बीच हाई वोल्टेज तार पर उसका हाथ चला गया. तार के छूते ही उसे करंट लगा और वह झुलस गया. अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना सब स्टेशन के कर्मियों को दी और ताला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग और ठेकेदार से मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की है.