पाकुड़: नगर परिषद क्षेत्र में रह रहे लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किए जाने का काम सालों से अधूरा पड़ा था लेकिन, अब लंबित शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लायी गयी है. पश्चिम बंगाल के चांदपुर कैनाल के निकट इंटकवेल निर्माण को लेकर ढलाई कार्य शुरू किया गया. इसे लेकर चल रहे कार्य का मुआयना नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दिनेश मंडल ने किया और परियोजना के प्रबंधक शैलेन चक्रवर्ती को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:लोहरदगा में करोड़ों की लागत से पूरी की गई जलापूर्ति योजना, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
अधिकारियों ने दी ये जानकारी: नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना के लंबित कार्यो में तेजी लायी गयी है. उन्होंने बताया कि शहरवासियों को पाइपलाइन के जरीये शीघ्र पेयजल की आपूर्ति हो सके इस दिशा में काम कराये जा रहे हैं. वहीं कनीय अभियंता दिनेश मंडल ने बताया कि इंटकवेल का कार्य दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा. अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तारीकारण कार्य भी तेज गति से किया गया है और छुटे हुए वार्डो में जल्द पाइपलाइन बिछाया जाएगा. कनीय अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पानी टंकी, फिल्टर प्लांट आदि कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था.
8 सालों से अधूरा है शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य: बता दें कि शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य आठ सालों से अधूरा पड़ा हुआ था और शहरवासियों ने पानी के लिए कई बार आंदोलन भी किया लेकिन कार्य में तेजी नहीं लाया गयी. जब शहरवासियों का दबाव बढ़ने लगा लगा तो नगर परिषद और पेयजल स्वच्छता विभाग ने संवेदक को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. उम्मीद है शहरवासियों को जल्द ही शुद्ध जल उपलब्ध होगा.