झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला, जब्त अवैध लकड़ी से भरा ट्रक भी ले भागे - attacked on forest department team

पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत डुमरघाटी वन क्षेत्र में मंगलवार को लकड़ी तस्करों ने छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक वन अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए. साथ ही जब्त किए गए अवैध लकड़ी से भरा ट्रक भी ले भागे.

Wood smugglers attacked on forest department team in pakur
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 4, 2020, 6:30 PM IST

पाकुड़:जिले के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत डुमरघाटी में सोमवार देर रात वन विभाग की छापेमारी टीम पर लकड़ी तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गए वन अधिकारी हमले में घायल हो गए. साथ ही इस हमले में सरकारी वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों और उसके गुर्गो ने जानलेवा हमला कर दिया. तस्करों और उसके गुर्गे के किए गए हमले में वन विभाग का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही वनपाल ओमप्रकाश तुरी सहित तीन वनरक्षी बुरी तरह से घायल हो गए. हमलावर वन विभाग की ओर से जब्त किए गए लकड़ी से लदे ट्रक को भी छुड़ाकर ले भागे.

और पढ़ें- बजट सत्र में झलकेगा महागठबंधन में शामिल दलों का चुनावी घोषणा पत्र, किसान ऋण माफी रहेगी प्राथमिकता

घटना पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत डुमरघाटी के नजदीक की है. घटना को लेकर वनरक्षी नीलु निकुदियुस किस्कु ने पाकुड़िया थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुमका जिले के गोपीकांदर से अवैध लकड़ी पश्चिम बंगाल डुमरघाटी के रास्ते ले जाया जा रहा है. मिली सूचना पर वनपाल और वनरक्षी की टीम को लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त करने के लिए भेजा गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ लिया था, लेकिन तस्करों ने इस दौरान वन अधिकारियों के टीम पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया और जब्त किए गए अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को ले भागे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details