पाकुड़: जिले में महेशपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया गया है. थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक 27 जून को गांव का ही नसीम अंसारी नाम का व्यक्ति 21 वर्षीय विवाहित महिला के जबरन घर में घुस गया और महिला का मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी और थाने में लिखित शिकायत दी.
ये भी पढ़ें: साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती
मिली शिकायत पर महेशपुर थाने की पुलिस ने नसीम अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की पूरी तहकीकात भी की जा रही जा है.
जिले में लगातार आ रहे दुष्कर्म के मामले
पाकुड़ जिले के लगातार दुष्कर्म की वारदात हो रही है. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में 10 जून को एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 2 जून को पाकुड़ जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती अपने बुआ के घर जा रही थी. लेकिन रास्ते में ही 4 युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और पास के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके अलावा पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में 24 मई को एक महिला घर के पास चापानल में नहा रही थी कि अचानक एक शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. जबकि 24 जुलाई 2019 को भी पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था.