पाकुड़ :पूरे देश में शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है. दुर्गा पूजा के दौरान कोई सुख-समृद्धि की मिन्नतें मांग रहा है, तो कोई श्रद्धालु पापों के विनाश की कामना कर रहा है. देश में आधी आबादी को जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान की झलक नवरात्र के मौके पर पाकुड़ जिला मुख्यालय के कैलाशनगर में दिख रही है.
कैलाशनगर में नारी शक्ति को जगाने और एकजुट करने के लिए महिलाएं ही मां दुर्गा के पूजा-पाठ से लेकर प्रसाद बनाने तक की कमान संभाल रही हैं. नारी शक्ति दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर न केवल शक्ति की देवी की अराधना कर रही है, बल्कि शहर को साफ सुथरा बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और अमन चैन की अपील भी कर रही हैं. समिति की अध्यक्ष रूपाली साहा ने कहा कि शहर के लोगों को महिलाओं के इस जज्बे से बल भी मिल रहा है.