पाकुड़: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जिले में अंधविश्वास को मन से हटाने और वैज्ञानिक तरीके को अपनाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. महिला समिति की जिला सचिव शिवानी पाल ने बताया कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की राह पर लोगों को चलने की प्रेरणा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना एक नई शब्दावली है जो सूक्ष्म वायरस को फैलाया गया है. जिसका जिक्र ना तो वेद पुराण में है और ना ही इसका इलाज तंत्र-मंत्र, होम जाप से संभव है.
पाकुड़ में महिला समिति का जागरूकता अभियान, कोरोना को लेकर अंधविश्वास में ना आने की अपील की - पाकुड़ में महिला समिति ने कोरोना को लेकर जागरूक किया
पाकुड़ में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने भारत ज्ञान विज्ञान समिति वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की राह पर लोगों को चलने की प्रेरणा दी.
ये भी पढ़ें: हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क रैंगते हैं वाहन
जिला सचिव ने बताया कि इससे बचने का तत्काल एक ही उपाय है कि हमें जागरूक होकर मास्क लगाना है, सामाजिक दूरी बनाए रखने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. जिला सचिव ने बताया कि देश में कुछ पढ़े लिखे लोग अवैज्ञानिक क्रियाकलापों पर जोर दे रहे हैं. नए सिद्धांत और थ्योरी गढ़ी जा रही है, लेकिन विषयों के क्रमिक ज्ञान पर जोर नहीं दिया का रहा है. अगर कोई समझने का प्रयास करता है तो उन्हें सजा दी जाती है. गौरी लंकेश जिसका जीता जागता उदाहरण हैं. इस मौके पर समिति के दर्जनों सदस्यों ने गोष्टी को संबोधित किया और पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों के बीच जागरूक भी किया.