झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः डायन बिसाही के संदेह में महिला की निर्मम हत्या, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - पाकुड़ समाचार

पाकुड़ में डायन बिसाही के संदेह में एक 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

woman murdered on suspicion of witchcraft in pakur
अमड़ापाड़ा थाना

By

Published : Mar 8, 2021, 5:31 PM IST

पाकुड़: जिले में डायन के संदेह में 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा गांव के निकट बांसलोई नदी की है, जहां पुलिस ने ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना पर सोना मरांडी के शव को नदी से बरामद कर लिया. अपराधियों की ओर से सोना मरांडी का हाथ, पैर, सिर और धड़ को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया गया था.

मामले की जानकारी देते एसपी मणिलाल मंडल

इसे भी पढ़ें-डायन बताकर हत्या के मामले में झारखंड हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार और डीजीपी से जवाब तलब


डायन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतका के पुत्र मनोज हांसदा की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. डायन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मोतीलाल हेम्ब्रम, महेश्वर किस्कू, मानवेल हेम्ब्रम, मांझी टूडू, बाबूराम हांसदा नासीर हांसदा सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत में मृतका के पुत्र मनोज ने डायन के संदेह में अपनी मां की हत्या कर दिए जाने का आरोप उक्त लोगों पर लगाया है.

पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बताया कि डायन के संदेह में सोना मरांडी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद अभियुक्तों ने हाथ, पैर, सिर और धड़ को काटकर अलग कर दिया था और रांगा गांव के निकट बांसलोई नदी में गाड़ दिया था. एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सोना मरांडी की हत्या मामले में जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है वे सभी भाटीकांदर के ही रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details