झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या के बाद महिला के शव को जंगल में फेंका, जांच में जुटी पुलिस - महिला का शव बरामद

पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के तसरिया गणेशपुर जंगल में गुरुवार को कुछ ग्रामीण मवेशी चराने गए. इसी दौरान एक महिला की लाश मिली. मामले की सूचना ग्रामीणों ने महेशपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह सदलबल तसरिया जंगल पहुंचे और शव को जब्त किया.

Woman murdered in Pakur
महेशपुर प्रखंड

By

Published : Mar 26, 2020, 5:12 PM IST

पाकुड: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया गणेशपुर गांव के जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, महेशपुर प्रखंड के तसरिया गणेशपुर जंगल में गुरुवार को कुछ ग्रामीण मवेशी चराने गए. इसी दौरान एक महिला की लाश मिली. मामले की सूचना ग्रामीणों ने महेशपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह सदलबल तसरिया जंगल पहुंचे और शव को जब्त किया. महिला के शरीर के कई हिस्से में जख्म के निशान पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में CORONA के एक भी मरीज नहीं

थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि इसकी उम्र लगभग 36 साल है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की हालत देख ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद अपराधियों ने शव को छुपाने के नियत से जंगल मे फेंक दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details