झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, नाराज परिजनों ने काटा बवाल, किया सड़क जाम - पाकुड़ न्यूज

पाकड़ सदर अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. लापरवाही का आरोप लगाकर पाकुड़-दुमका मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.

Woman died after delivery in Pakur Sadar Hospital
महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों का हंगामा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 11:15 AM IST

सदर अस्पताल में मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पाकुड़: नॉर्मल डिलीवरी के बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. नाराज लोगों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतका के परिजन ने चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस, सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ेंःBokaro News: प्रसव कराने आई महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हिरणपुर प्रखंड के कदमटोला गांव की नैना कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई थी और उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में बीते देर रात्रि को भर्ती कराया. इस दौरान नॉर्मल डिलीवरी करायी गयी और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त तबीयत बिगड़ी, वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी में नहीं था और मौजूद नर्स को कई बार बोलने के बावजूद वे मोबाइल पर लगी रही. जिसके चलते नैना की मौत हो गयी.

इधर आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को सदर अस्पताल के सामने जाम कर दिया और लापरवाह चिकित्सक व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस, सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सक पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगो को शांत कराया और तभी लोगों ने सड़क जाम को हटाया.

इस घटना लेकर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ गयी थी और बाद में उसे रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि महिला को ले जाने कर क्रम में उसकी मौत हो गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि तत्काल डिलीवरी रूम में तैनात सभी कर्मियों को हटाया जाएगा और उन सभी से स्पष्टीकरण किया जाएगा. सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही विभाग को पत्राचार किया जाएगा कि ऐसे डॉक्टर का पदस्थापन न करें.

Last Updated : Sep 25, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details