पाकुड: जिले के सदर प्रखंड के शहरकोल गांव स्थित एक मकान के बंद कमरे में एक महिला का शव मिला है. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय महिला शहरकोल गांव में अकेली रहती थी और दो दिनों से घर बंद रहने को लेकर आसपास के लोगों को संदेह हुआ और मामले की जानकारी पंचायत की मुखिया को दी. मुखिया ने नगर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक बिरसा टूटी सदलबल शहरकोल गांव पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.