झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में पत्नी ने पति की कर दी हत्या, धड़ से सिर अलग कर पहुंची थाना - पाकुड़ थाने में सरेंडर

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी गांव में पत्नी ने पति की गला काटकर हत्या कर दी और उसके बाद थाना पहुंच सरेंडर कर दिया. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.

पाकुड़ में हत्या

By

Published : Feb 18, 2019, 12:45 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी गांव में पत्नी ने पति की गला काटकर हत्या कर दी और उसके बाद थाना पहुंच गई. घटना के बाद घाघरजनी गांव में सन्नाटा छा गया गया है. वहीं हत्या के कारणों का सही तरीके से अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

पाकुड़ में हत्या

सिर धड़ से अलग
जानकारी के अनुसार, चुड़का मुर्मू और लालमुनि सोरेन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान लालमुनि ने अपने पति चुड़का हांसदा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे चुड़का का सिर धड़ से अलग हो गया.

आरोपी ने किया सरेंडर
घटना को अंजाम देने के बाद महिला हिरणपुर थाना पहुंच गई और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. घटना को लेकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति की हत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दो की मौत, ऑटो को घसीट ले गई मालगाड़ी

हर बिंदुओं पर जांच
उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि थाना पहुंची महिला ने पुलिस को घटना से संबंधित कोई खास वजह नहीं बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details