झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बना था भवन, पहली बरसात भी नहीं कर पाई बर्दास्त - झारखंड न्यूज

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का उद्घाटन 6 महीने पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया था. इस भवन के निर्माण में कुल 3 करोड़ 6 लाख 76 हजार रूपये खर्च हुए थे, लेकिन निर्माण के दौरान की गई गड़बड़ी की वजह से यह भवन पहली बारिश भी नहीं झेल सकी.

भवन निर्माण में गड़बड़ी

By

Published : Aug 5, 2019, 3:03 PM IST

पाकुड़: जिले में सरकारी राशि की लुट-खसोट और भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी है. जिले के जिस भवन का 6 महीने पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उदघाटन किया था वह पहली बरसात भी नहीं झेल पाई है. मामला सामने आते ही डीसी कुलदीप चौधरी ने इसकी जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

3 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपये से बना है भवन
पाकुड़ का लिट्टीपाड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय 3 करोड़ 6 लाख 76 हजार रुपये की लागत से बना है. इस कार्यालय के निर्माण में की गयी गड़बड़ी और लूट-खसोट मामले की जांच करने जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला पहुंचे. उन्होंने जांच के उपरांत कहा कि मामले को लेकर डीसी को शिकायत की जायेगी, साथ ही इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में भी लाया जायेगा.

14 फरवरी 2019 मुख्यमंत्री ने किया था भवन का उद्घाटन
बता दें कि करोड़ो रुपये की राशि से बने इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी 2019 को किया था और इस भवन की स्थिति आज ऐसी है कि पहली बारिश में ही इसके छत चूने लगे हैं. छत चूने की सूचना मिलते ही बीडीओ ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने से संबंधित पत्र लिखा है. वहीं, योजना के संवेदक द्वारा बिल्डिंग की छत की दोबारा मरम्मती कराया जा रहा है, ताकि अपनी गलतियों को छुपाया जा सके.

ये भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, 1 की मौत, 3 घायल

अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच
इस मामले में डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही अनुमंडल पदाधिकारी को जांच के लिए भेज दिया गया. अगर जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित विभाग के अभियंता और संवेदक पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details