पाकुड़ : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विधानसभा क्षेत्र के लोग इन दिनों खासे परेशान है. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खेत-खलिहानों और सड़कों के साथ-साथ लोगों के घरों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.
कई गांव जलमग्न
पाकुड़ के कुछ ऐसे भी गांव जलमग्न है, जहां कई नेताओं का भी घर है. ग्रामीण विकास मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इलामी, तारानगर, कुशमानगर, बगानपाड़ा, रामचंद्रपुर, उपमानगर, संग्रामपुर, कुवंरपुर, गुलदाहा, सिरसा आदि गांव के किसानों का फसल भी बर्बाद हो गया है. खेतों में लगे धान की फसल पानी में लबालब डूब गया है. सड़कों पर पानी ही पानी है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. वहीं ईख की खेतों में भी पानी भर गया है, जिससे किसान खासा परेशान हैं.
बीजेपी ने साधा मंत्री पर निशाना
जलजमाव से प्रभावित इलामी पंचायत की मुखिया बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मिस्फिका हसन हैं, जो समस्याओं के निदान के बजाय एक दूसरे को कोसने में लगे हैं. मिस्फिका हसन ने बताया कि यहां हर साल जलजमाव से हजारों लोग परेशान होते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन मंत्री जी एक बार क्षेत्र का दौरा करने भी नहीं आ पा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- सात सालों से लोगों को पानी का इंतजार, शासन प्रशासन की लापरवाही से हाहाकार
किसी ने नहीं की पहल
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान गुमानी नदी के कारण गांवों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की अपील की गई है, लेकिन इमानदारी आज तक किसी ने भी प्रयास नहीं किया, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि क्षेत्र का भ्रमण किया गया है और लोगों के जो भी नुकसान हुए हैं उसका आकलन किया जा रहा है, प्रशासन के स्तर से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी.