झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: जल और स्वच्छता समिति ने चलाया जागरूकता अभियान, 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने की अपील - पाकुड़ में जल और स्वच्छता समिति

पाकुड़ में आगामी 1 से 3 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला जल और स्वच्छता समिति ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें जल सहियाओं ने लोगों को पोलियो बूथों पर दो बूंद पोलियो खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया.

water and sanitation committee run awareness campaign in pakur
चलाया गया जागरूकता अभियान

By

Published : Oct 31, 2020, 12:08 PM IST

पाकुड़: आगामी 1 नवंबर से जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए जिला जल और स्वच्छता समिति ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत जल सहियाओं ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को 1 नवंबर को पोलियो बूथों पर दो बूंद पोलियो खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया. जल सहियाओं ने जागरूकता रैली भी निकाली. आयोजित जागरूकता अभियान और रैली में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंत्री बादल पत्रलेख, रांची से जामताड़ा लौटने के दौरान हुआ हादसा

जिले में कुल 1108 पोलियो बूथ

जिला परामर्शी मो. इमरान आलम ने बताया कि अभियान के पहले दिन शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का संकल्प लिया गया है. इसे पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में आगामी 1 से 3 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में 1 लाख 87 हजार शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का लक्ष्य रखा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में कुल 1108 बूथ बनाए जाएंगे, जबकि 2206 वैक्सिनेट का चयन किया गया है. वहीं, चिकित्सकों, अधिकारियों के अलावा 268 सुपरवाइजर इसकी निगरानी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details